उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया पोस्टर का विमोचन
प्लास्टिक मुक्त वातावरण है,स्वस्थ पर्यावरण की जरूरत —हीरालाल नागर
प्लास्टिक की थैले दो और जूट की थैली लो…..
कोटा। स्मार्ट हलचल/पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्लास्टिक का कम से कम उपभोग व इसके विकल्प पर कार्य करना वर्तमान की आवश्यकता गया है। प्लास्टिक प्रदूषण मिट्टी, जल और वायु को प्रदूषित करता है। जानवारों सहित मानव जाति के बहुत हानिकारक ऐसे में कोटा की समाजसेवी संस्थान यूनाइटेड राउंड टेबल 306 के अभियान ‘प्लास्टिक को कहना है ना’ चलाकर शहर में प्लास्टिक के उपयोग समिति करने की योजना बनाई है।
संस्था अध्यक्ष स्वप्निल गोयल ने बताया कि इस मुहिम का पोस्टर विमोचन राज्य के उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया और शहर की हरियाली व प्रदुषण मुक्त बनाने के अभियान के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह मुहिम सार्थक है कोटा शहर के बढ़ते पर्यावरण प्रदुषण को रोकने मे हमे प्लास्टिक को ना कहना ही होगा। पोस्टर विमोचन में अध्यक्ष स्वप्निल गोयल सहित क्लब उपाध्यक्ष पद पर रोहिताब सदस्य शुभदीप, श्वेतांक उपस्थित रहे।
प्लास्टिक दो,जूट लो
अध्यक्ष स्वप्निल गोयल ने बताया कि इस मुहिम के तहत क्बल सदस्य सब्जी मण्डी सहित,गली व चौराहो के दुकानकारों के पास जाकर उनकी प्लास्टिक थैलियों के वजन के अनुसार उन्हे जूट की थैलियां देंगे और प्लास्टिक की थैलियां उन से प्राप्त करेंगे। इस अभियान के लिए 5 हजार जूट के थैलियां भी बनाई जा चुकी है। इसी प्रकार प्लास्टिक बोतल का कम प्रयोग करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं कॉलेज व स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि राउण्ड टेबल की बैठकों में वह प्लास्टिक बोतलो का निधेष करेंगे।