Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदूनी में स्काउट एंड गाइड के तहत यूथ एवं इको क्लब का...

दूनी में स्काउट एंड गाइड के तहत यूथ एवं इको क्लब का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित

Scout and Guide in Dooni

राजाराम लालावत
दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल/देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय यूथ एंड इको क्लब का प्रशिक्षण गिर्राज प्रसाद गर्ग सीओ स्काउट टोंक के निर्देशन में आयोजित हुआ। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला कमिश्नर स्काउट भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में देवली ब्लॉक के सभी विद्यालयों के यूथ एंड इको क्लब प्रभारी संभागी के रूप में शामिल हुए। प्रशिक्षण में स्काउट की सभी चार विंग्स में सम्मिलित टमटोला,कब बुलबुल,स्काउट गाइड,रोवर रेंजर आदि के कार्यों को विस्तृत रूप से बताया गया। स्काउट मास्टर सीताराम मीणा ने स्काउट के स्वावलंबन,संस्कार,आत्म अनुशासन,चारित्रिक विकास, पर्यावरण के प्रति लगाव,राष्ट्रीय कार्यों में सहयोग,समाज सेवा अच्छी आदतें आदि गुणों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण से पूर्व स्थानीय संघ देवली एवं स्थानीय विद्यालय के स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं स्वच्छता के लिए रैली निकालकर संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय संघ देवली के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत,स्काउट मास्टर जगदीश गुर्जर,मुकेश प्रजापत,अशोक शर्मा,गणपत सिंह,नीरज शर्मा,मधु सेन,रेखा मीणा,ललिता पारीक,टीना वर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES