पाटन।स्मार्ट हलचल/पीएम श्री जमुना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में चल रहे कौशल विकास शिविर में छात्राओं ने साड़ी बांधो प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ चढ़कर भाग लिया। समाज में महिलाओं की भी विशेष भूमिका होती है। और ऐसे ही महिलाओं की भूमिका में छात्राओं ने भी साड़ी बांधो प्रतियोगिता में भाग लेकर भारतीय संस्कृति को साकार किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक कमेटी के द्वारा निष्पक्ष परिणाम घोषित किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना की प्राचार्या डॉ मंजू वर्मा रही। कौशल विकास शिविर में हर एक्टिविटी को जाकर देखा और सभी कि सराहना की ।बताया कि विद्यार्थी जीवन में हर एक्टिविटी में भाग लेना जरूरी है। क्योंकि एक्टिविटी से विद्यार्थी जीवन तनाव मुक्त होकर जीने का मार्ग है। प्रतियोगिता में प्रथम अनीता, द्वितीय-कोमल सिंघल, खुशी जांगिड़ ,सविता अग्रवाल ,सीमा सैनी, सलोनी टेलर, तृतीय दीपिका कुमावत रही। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी ने बताया कि 23 जून तक चलने वाले कौशल विकास शिविर में विद्यार्थियों ने बहुत सीखा और 23 जून को समापन कार्यक्रम पर विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त अभिभावक आमंत्रित हैं। कौशल विकास शिविर कैंप के शिविराधिपति शेर सिंह यादव ने सभी बच्चों कि कला को गहनता से जाना, परखा और बताया कि सभी विद्यार्थियों के हुनर बहुत ही सराहनीय है और स्टाफ में राजेश बायला, कैलाश शर्मा, बाबू लाल किरोड़ीवाल, चित्रकार सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, सुमन देवी, अरुणा शर्मा, संजू कौसिक, सन्नी गोयल, शंकर लाल, अंजु सिंघल,पिंकी शर्मा आदि उपस्थित रहे।