दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत मुख्यालय चाडा पर शुक्रवार रात्रि को उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई की जिसमे मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया,रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जिन लोगो की समस्या का मौके पर ही समाधान हो गया उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया की रात्रि चौपाल में करीब 60 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,कुछ समस्याओं के लिए जिनका मौके पर ही समाधान संभव नहीं हो सकता था उन्हे संबंधित विभाग शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया,ग्राम चाड़ा में एक हैंडपंप पर निजी व्यक्ति ने कब्जा कर उसमे मोटर डाल कर सिंचाई की जाती रही जिसकी शिकायत मिलने पर कब्जाधारी को मौके पर बुलाकर हिदायत दी गई तथा कब्जा हटवाया गया, दुबारा कब्जा करने पर पुलिस में मामला दर्ज करने की चेतावनी दी गई,ग्राम चाड़ा में ही कुम्हार मोहल्ले में गागरिन परियोजना में दस परिवार के नल कनेक्शन नहीं होने पर मौके पर ही गागरिन परियोजना के सहायक अभियंता को कनेशन देने के निर्देश दिया, इस सहायक अभियंता ने कहा शनिवार को नल कनेक्शन कर दिए जायेगे, खेतो में बिजली के झूलते बिजली तारो की शिकायत पर बिजली विभाग को इन्हे सही करने के निर्देश दिए गए, शनिवार सुबह झूलते तारो को सही करने का कार्य शुरू हुआ,रात्रि चौपाल में तहसीलदार जितिन दिनकर
सरपंच चाड़ा सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे लेकिन कृषि
महिला एवम् बाल विकास,चिकित्सा
पीडब्ल्यूडी विभाग से कोई अधिकारी मौजूद नही रहा, उपखंड अधिकारी ने बताया अनुपस्थित रहे विभागो के उपखंड स्तरीय अधिकारी को नोटिस जारी किए जायेगे।