Homeभरतपुरवैर एसडीएम ललित मीणा ने किया औचक निरीक्षण तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले,SDM...

वैर एसडीएम ललित मीणा ने किया औचक निरीक्षण तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले,SDM surprise inspection

वैर एसडीएम ललित मीणा ने किया औचक निरीक्षण तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले.

शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में उपखंड अधिकारी ललित मीना के द्वारा प्रातः 10:15 पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर, आंगनबाड़ी केंद्र जगजीवनपुर, पशु उप स्वास्थ्य केंद्र जगजीवनपुर, व पंचायत घर जगजीवनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । दौरान निरीक्षण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10:15 पर तीन कार्मिक अपने निर्धारित समय से विलंब से पहुंचे । देर से आने वाले कार्मिको को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में सहयोगिनी/ साथिन अनुपस्थित मिली इसके संबंध में संबंधित विभाग को कार्रवाई करने बाबत निर्देश दिए गये। पंचायत घर एवं पशु उप स्वास्थ्य केंद्र जगजीवनपुर में सभी कार्मिक समय से उपस्थित मिले। निरीक्षण किए गए सभी कार्यालय के कार्यालय अध्यक्षों को साफ सफाई के बारे में निर्देश प्रदान किए गये।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES