Homeअजमेरनापाखेडा के पास बनास नदी में छलांग के बाद लापता युवक का...

नापाखेडा के पास बनास नदी में छलांग के बाद लापता युवक का नहीं मिला सुराग: रातभर अंधेरा और सुबह कोहरे ने रोका रेस्क्यू, एसडीआरएफ का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|कोटा-अजमेर राजमार्ग पर स्थित गिरवरपुरा (नापाखेड़ा) गांव के पास बुधवार देर शाम एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक बाइक सवार युवक ने अचानक बनास नदी में छलांग लगा दी। पुलिया पर उसकी बाइक खड़ी मिली, वहीं पास में एक महिला की पासपोर्ट साइज फोटो लगा सुसाइड नोट और आधार कार्ड भी बरामद हुआ। दस्तावेज़ों ने पूरे मामले को और ज्यादा गंभीर और संवेदनशील बना दिया।

आधार कार्ड के मुताबिक युवक की पहचान रामलाल रेगर, निवासी भीमपुरा, गंधेर (जिला भीलवाड़ा) के रूप में हुई। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सावर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

रात में रेस्क्यू नहीं हो सका, सुबह शुरू हुआ अभियान

पुलिस के अनुसार नदी में पानी गहरा होने और स्पीड बोट उपलब्ध न होने के कारण बुधवार रात तलाशी अभियान शुरू नहीं किया जा सका। गुरुवार सुबह कोहरा छंटने के बाद एसडीआरएफ टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार को पूरे दिन टीमों ने कड़ी मशक्कत के साथ तलाश अभियान चलाया।

लेकिन देर शाम अंधेरा बढ़ जाने के कारण अभियान रोकना पड़ा। पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने बताया कि शुक्रवार सुबह होते ही तलाशी फिर शुरू की जाएगी। खबर लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है।

सुसाइड नोट ने खोला पारिवारिक विवाद का राज

बरामद सुसाइड नोट में रामलाल ने अपने बेटे कृष्णा, जो राजीव गांधी स्कूल अमरवासी में पढ़ता है, का उल्लेख करते हुए लिखा है कि वह छह साल से मानसिक तनाव में था। उसने नोट में अपनी पत्नी, एक अन्य महिला और एक व्यक्ति पर लगातार प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। नोट में तीनों के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

पुलिस का कहना है कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही किया जा सकेगा।

तीन दिनों में दूसरी घटना, बढ़ी दहशत

गौरतलब है कि नापाखेड़ा पुलिया पर तीन दिनों में यह दूसरी आत्महत्या की घटना है। इससे पहले सोमवार को मोतीपुरा निवासी फूल सिंह बैरवा ने इसी पुलिया से नदी में छलांग लगाई थी। उसका शव मंगलवार को एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया था।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES