Homeभीलवाड़ाएसडीआरफ टीम व पुलिस की 12 घण्टे मशक्क़त के बाद मिला युवक...

एसडीआरफ टीम व पुलिस की 12 घण्टे मशक्क़त के बाद मिला युवक का शव

स्मार्ट हलचल। राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
कोटडी पुलिस थाना क्षेत्र के ढोकलिया ग्राम में तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब मे 12 घण्टे की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला। पूर्व सरपँच कैलाश तिवाडी ने बताया कि शनिवार को युवक के ढ़ोकलिया ग्राम में स्थित तालाब में डूबने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यू करते हुए तालाब के अन्दर तलाशी अभियान चलाया परंतु सफलता नहीं मिली। इसके बाद शनिवार को देर रात बाद अंधेरे की वजह से तलाश रोक दी तथा रविवार को सुबह अजमेर से पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया। थाना प्रभारी गिरिराज कुमार ने बताया कि ढोकलियां निवासी सीताराम पुत्र उदयलाल रेगर उम्र 28 जो कि 5 दिसंबर को घर से कोटडी के लिए निकला था। सीताराम के घर नहीं पहुंचने पर शनिवार सुबह से ही तलाशी शुरू की ग्रामीणों ने तालाब की पाल पर अज्ञात कपड़े, मोबाइल तथा जूते पड़े देखा। परिजनों को सूचना दी जिस पर कपड़े जुते मोबाइल की सीनाक्त सीताराम की होने के बाद तालाब में डूबने की आशंका पर तलाशी शुरू की गई। आखिरकार रविवार को दोपहर में एसडीआरफ व पुलिस ने युवक का शव तालाब से ढूंढ निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। साथ ही युवक तालाब में कैसे डूबा व उसके कपड़े, जूते, मोबाइल आदि बाहर मिलने व मौत के कारणों को लेकर पुलिस जाँच कर रही हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES