पुलिस ने दर्ज की एफ.आई.आर
भीलवाड़ा 22 फरवरी / सीरत सराय चैरिटी ट्रस्ट के नए ट्रस्टियों के चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर निर्वाचित ट्रस्टियों के बोर्ड को चुनौती देने के लिए सीरत सराय के प्रांगण में विगत एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कल बुधवार रात लगभग 10:00 बजे हमसलाह होकर सीरत सराय के चेयरमैन शब्बीर अहमद शेख के घर पर धावा बोल दिया और उन्हें घर से बाहर आने की चेतावनी दी,अचानक रात्रि में घर के बाहर जमा भीड़ को देखकर परिजन घबरा गए वहीं घर की भयभीत महिलाएं और अन्य पुरुषों ने घर में घुसे लोगों को बाहर निकालते हुए मोर्चा संभाला, काफी देर तक हंगामे से जुड़े लोग महिलाओं से बहस बाजी करते रहे और महिलाओं से बदसलूकी की ,पुलिस को दी गई सूचना पर भीमगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब जाकर विरोध करने वाले लोग तीतर बीतर हुए ।
पूरे घटनाक्रम को लेकर शब्बीर अहमद शेख ने रात्रि को ही कानूनी कार्रवाई हेतु एक लिखित एफआईआर थाना प्रभारी को दी जिसमें बताया गया कि बुधवार की रात मोहम्मद शोएब शेख पुत्र सैफुद्दीन, मोहम्मद रमजान पुत्र हबीब शेख, अब्दुल मुतल्लिब पुत्र अब्दुल कलाम शेख, सद्दाम शेख उर्फ लाला पुत्र अब्दुल हकीम शेख, शाहरुख अहमद शेख पुत्र मुस्ताक अहमद शेख सहित अन्य 40 – 50 लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश कर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया, हमलावर काफी देर तक उत्पाद मचाते रहे, अगर वह नीचे आ जाते तो यह लोग उन्हें जान से मार देते।
शेख ने अपनी लिखित रिपोर्ट में बताया कि जब से वह राजस्थान वक्फ बोर्ड के मेंबर बने हैं तब से यह लोग दुश्मनी निकाल रहे हैं रिपोर्ट में बताया गया कि मैं सीरत सराय का चैयरमेन हूं इसलिए शरीफ खां पठान , हारून लोहार, जाकिर रंगारी, निसार छिपा, अकरम छिपा हिना, इस्लामुद्दीन, युसूफ रंगरेज, नदीम अहमद शेख, जुल्फिकार लोहार इत्यादि लोग सीरत सराय में न केवल अवैध रूप से धरना प्रदर्शन कर हंगामा कर रहे हैं बल्कि इन्हीं लोगों ने भड़का कर मेरे घर पर हमला करवाया ।
पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट पर आईपीसी की अपराध धारा 458, 354, 147, 120 बी के तहत प्रकरण संख्या 0061/24 दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू की है, पूरे घटनाक्रम की जांच थाना अधिकारी आशुतोष पांडे स्वयं कर रहे हैं।