पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) भीलवाड़ा द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन किया गया और स्थानीय उद्योगपति का पुतला भी फूंका।मुखर्जी उद्यान से सीटू के कार्यकर्ता जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम 21 मांगो को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया । जिसमें हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा बनाया गया मोटर व्हीकल एक्ट को वापस लेने, भारतीय न्याय संहिता में संशोधन के बाद पुलिस को किसी भी व्यक्ति को पूछताछ के लिए 7 से 15 दिन तक रखने का अधिकार दिया है, जो काफी खतरनाक है। पहले 24 घंटों में मुजरिम को न्यायालय में पेश किया जाता था। पूर्व सरकार द्वारा लागू योजनाओं को नियमित लागू रखने, खेतिहर मजदूर और मध्यम किसानों के एक बार में कर्जा माफ करने और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को पेंशन देने की मांग भी उठाई है। बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने और 450 रुपए में सभी को गैस सिलेण्डर देने के साथ ही खाद्य पदार्थों पर जीएसटी समाप्त कर पेट्रोल डीजल पर केन्द्रीय उत्पात शुल्क में कमी की मांग भी ज्ञापन में उठाई गई है। इसी तरह 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने के साथ ही स्थानीय मांगों को लेकर संगम ग्रुप के चेयरमेन रामपाल सोनी का पुतला भी फूंका गया ।