स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
सुनेल 11जनवरी।
सुनेल कस्बे में तमाम कोशिशों के बावजूद यूरिया खाद की कालाबाजारी नहीं थम रही। खाद विक्रेताओं ने आपस में यूनियन बनाकर किसानों को कीमत से अधिक रेट पर यूरिया बेचना शुरू कर दिया है। किसान संघ ने अधिकारियो एवम खाद विक्रेता का किया घेराव। 266 रूपये की यूरिया बेच रहे 290 रूपये की। किसान संघ ने बोगस ग्राहक भेजकर खाद विक्रेता की पुष्टी करवाई गई।इतना ही नहीं किसान संबंधित अधिकारियों के पास भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। 266रूपये में मिलने वाली खाद किसान 290 रुपये की खरीद रहे हैं। सुनेल कस्बे सहित आस पास के दुकानदार जमकर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। कालाबाजारी का खेल थोक विक्रेताओं द्वारा शुरू किया गया है। थोक विक्रेताओं द्वारा फुटकर विक्रेताओं को 290 रुपये में यूरिया खाद दी जा रही है। जबकि प्रशासन की ओर से यूरिया 45 किग्रा वजन की बोरी 266 रुपये में निर्धारित की गई है। मगर किसानों को पूरे क्षेत्र में ठगा जा रहा है। किसानों को लूटने के लिए खाद के थोक विक्रेताओं ने एक रणनीति के तहत योजना बना ली है। इतना ही नहीं अगर कोई किसान रसीद मांगता है तो उसे देने से साफ मना कर दिया जाता है। खाद विक्रेता 15 से 20 रुपये अधिक वसूल करते हुए 290 रुपये तक खुलेआम खाद बेच रहे हैं। कृषि विभाग के सहायक निदेशक राजेश विजय ने बताया कि किसान संघ और खाद विक्रेता की बैठक की गई। हम तो मौके पर ही खाद विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर रहे थे। लेकिन कोई शिकायत लिखित में नही की गई।किसान संघ की आपसी सहमति हुई है । सभी खाद विक्रेता को आदेशित किया है की दुकानों पर खाद रेट लिस्ट लगाई जाए। अगर कोई खाद विक्रेता अधिक रेट में खाद बेचता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर कार्यवाही की जायेगी।