दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ, पहले दिन 350 लाभान्वित, 850 का अभी तक रजिस्ट्रेशन हुआ
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर व श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को कोटा रोड यश विहार में हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस मौके पर कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा ईश्वर की पूजा के समान है। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, विधायक अशोक कोठारी, एडीएम रतन कुमार, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, यश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हिम्मत गांग, शांति भवन के संरक्षक कंवरलाल सूर्या, अध्यक्ष महेंद्र छाजेड़, मंत्री सुशील चपलोत ने शिविर शुभारम्भ किया। संस्थान के मंत्री नितिन बापना ने बताया कि इस शिविर में 850 रजिस्ट्रेशन अभी तक हो चुके हैं। प्रथम दिन कुल 350 दिव्यांग भाई बहनों को विभिन्न उपकरण वितरण किए गए। इसमें जयपुर फुट, केलिपर, ट्रायसाइकिल, कान की मशीन बैसाखी, व्हीलचेयर, कृत्रिम हाथ, जूते इत्यादि निशुल्क वितरण किए गए। संस्थान के अध्यक्ष पुखराज चैधरी ने सभी मेहमानों का व दिव्यांग भाई बहनों का आभार व्यक्त किया की उनके सहयोग से संस्थान को यह सेवा कार्य करने का एक अवसर प्राप्त हुआ है। सर्व समाज के लिए यह कैम्प लगाया गया है। भीलवाड़ा के आसपास के क्षेत्र से भी पेशेंट आ रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर संयोजक अर्पित चैधरी, कुलदीप चंडालिया, पंकज मेरतवाल के साथ संस्थान के सभी पदाधिकारी व सदस्य इस शिविर को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।