माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा की प्रशासनीक अनुमति व आर्थिक सहयोग से नन्दलाल मेवाड़ा एवं धर्मपत्नी श्रीमती नानीदेवी मेवाड़ा लाडपुरा, तह. माण्डलगढ़, जिला- भीलवाड़ा द्वारा श्री स्व.रूपलाल जी मेवाड़ा,स्व. श्री डॉ. देवेन्द्र कुमार मेवाड़ा,स्व. श्रीमती बरजी बाई की पुण्य स्मृति में पूर्व शिक्षाविद नन्दलाल मेवाड़ा के 82 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निःशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन रविवार, 12 अक्टुबर को सामुदायिक भवन एवं यश स्वाध्याय भवन, लाडपुरा में आयोजित किया जायेगा। शिविर में रोगियों का पंजीयन 10.30 से प्रारम्भ किया जाकर दोपहर 2.00 बजे तक रोगियों की जांच
की जायेगी। शिविर में सभी नैत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जाँच निःशुल्क की जाएगी । परीक्षण पश्चात् विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन योग्य मरीजों की आवश्यकतानुसार उचित उपचार की सलाह दी जाएगी।मोतियाबिन्द योग्य मरीजों का ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में निःशुल्क किया जायेगा ।


