किशन खटीक//
रायपुर 28 जनवरी गंगापुर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय, रायपुर (भीलवाड़ा) में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जागरुकता बढ़ाना और सामुदायिक विकास के लिए उन्हें प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार गोरा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरुकता और व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की गई। शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और वृक्षारोपण में लगाए गए वृक्षों की सार संभाल की।
कार्यक्रम के समापन सत्र में शिविर प्रभारी श्री राकेश कुमार गोरा ने शिविर की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।