Homeभीलवाड़ाशाहपुरा ज़िले में प्री डी एल एड परीक्षा 2024 सफलता पूर्वक संपन्न

शाहपुरा ज़िले में प्री डी एल एड परीक्षा 2024 सफलता पूर्वक संपन्न

शाहपुरा, पेसवानी

शाहपुरा ज़िले में रविवार को प्री डी एल एड परीक्षा 2024 का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

आब्जर्वर कोऑर्डिनेटर डॉ पुष्कर राज मीना ने बताया कि शाहपुरा जिले में परीक्षा केंद्र केवल शाहपुरा मुख्यालय पर ही बनाए गए हे । कुल 7 केंद्र बनाए गए श्री प्र सि बा राजकीय महाविद्यालय सबसे बड़ा केंद्र था जिसमे 792 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, वीरमाता माणिक कंवर सीनियर गर्ल्स हायर सेकंडरी में 240, राजकीय हायर सेकेंडरी में 408, मॉडल स्कूल में 240, बी एड कॉलेज में 240, इंडियन पब्लिक स्कूल में 216, और आदर्श विद्या मंदिर में 240 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।इस प्रकार कुल 2376 पंजीकृत रहे जिनमे से 192 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 2184 ने परीक्षा में भाग लिया।

उड़ान दस्ते में उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई, थानाधिकारी महावीर शर्मा,और सी बी ई ओ द्वारका प्रसाद रहे। परीक्षा के संचालन में शाहपुरा में कुल 314 अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES