Homeभीलवाड़ास्पोर्ट्स मेन शाहपुरा डिप्टी सुनील कुमार ने देवनारायण मेले में पहुंच कर...

स्पोर्ट्स मेन शाहपुरा डिप्टी सुनील कुमार ने देवनारायण मेले में पहुंच कर खेला कबड्डी मैच,रेड भी दी

बच्चो के साथ खेलना अच्छा लगता है उनका मनोबल बढ़ता है –डिप्टी

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)शुक्रवार को भगवान श्री देवनारायण की 1112 वीं जयंती पर क्षेत्र के बिलिया स्थित आनणा देवनारायण भगवान का प्रसिद्ध मेला लगा।क्षेत्रवासियों ने भगवान श्री देवनारायण जयंती जयंती हर्षोल्लास से मनाई।मेले में शाहपुरा जिला पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से शाहपुरा लाइन,रायला और शाहपुरा थाने का जाप्ता लगाया गया।दोपहर बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने व मेले में पहुंचे शाहपुरा पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने भगवन श्री देवनारायण के दर्शन किए,मेले में भ्रमण क्या साथ ही मनोरंजन के लिए मेले में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया।फायनल मुकाबले के दौरान डिप्टी सुनील कुमार ने कबड्डी का मैच खेला तथा पूरे मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।डिप्टी सुनील कुमार ने मैच भी खेला रेड भी दी,कबड्डी मुकाबले में मैच के दौरान पिछड़ती हुई टीम का डिप्टी ने मोटिवेशन किया और टीम ने जीत हासिल की। प्रधान प्रतिनिधि सीताराम जाट और डिप्टी सुनील कुमार भी कबड्डी मैच खेलने मैदान में उतरे।डिप्टी सुनील कुमार ने बताया की लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जयंती पर सभी को बधाई दी और मेला भ्रमण किया साथ ही जाप्ता का निरक्षण किया,खिलाड़ियों से मिला उनके साथ समय व्यतीत किया और मैच भी खेला,अच्छा लगता है जब इस प्रकार के ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं मन प्रसन्न हुआ कबड्डी का मैच खेल कर।डिप्टी सुनील कुमार ने बताया की वो भी एक स्पोर्ट्स मेन है उन्होंने कहा में भी साइकिलिंग,तैराकी, दौड़ सहित विभिन्न खेलों का शौक रखता हूं और काफी अच्छा भी लगता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES