भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में मोबाइल चोर गैंग सक्रिय है जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही सुभाष नगर थाना पुलिस द्वारा की गई । पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का भांडा फोड़ते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी के 24 मोबाइल बरामद किए है । सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया की 4 मई को अजय सिंह राजपूत निवासी आर के कॉलोनी ने मोबाइल चोरी का।मामला दर्ज करवाया था और बताया की वह 6 अप्रैल की रात को लव गर्दन रोड चामुंडा माता मंदिर के पास पैदल जा रहा था और फोन पर बात कर रहा था तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल पर झपट्टा मारकर चुराकर फरार हो गए । शहर में सक्रिय मोबाइल चोर गैंग पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया और ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया । उसके बाद दो चोरों को पुलिस ने धर दबोचा । यह बदमाश वारदात करने से पहले बाइक से रेकी करते थे और सुनसान इलाको में राहगीरों के मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे । टीम ने आरोपी 21 वर्षीय रेहान मोहम्मद देशवाली निवासी संतोष नगर पुलिस लाइन के पास और फरमान पठान (21) निवासी बकायन जिला हाथरस उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों के कब्जे से 24 मोबाइल फोन बरामद किए है । टीम में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल निहार, भूपेंद्र, ओम सिंह शामिल थे ।