Homeभीलवाड़ाशहर में चप्पल चोर गैंग का आतंक, दिन दहाड़े घर में घुसकर...

शहर में चप्पल चोर गैंग का आतंक, दिन दहाड़े घर में घुसकर जूते चप्पल पर कर रहे है हाथ साफ

वशिष्ठ शर्मा

भीलवाड़ा । आज तक आपने कई तरह के गिरोहों के बारे में सुना होगा. कुछ गिरोह को सोने-चांदी चुराने का शौक होता है. कुछ घर के फर्नीचर लेकर उड़ जाते हैं. लेकिन इन दिनों भीलवाड़ा में एक ख़ास तरह का गिरोह एक्टिव है. इस गिरोह का नाम चप्पल चोर गैंग है. ये गैंग लोगों के घर के बाहर रखे चप्पलों को चुरा लेता है. इसके बाद वहां से रफूचक्कर हो जाता है ।  शहर में चप्पल चोर गैंग भी सक्रिय हो चुकी है जो पोश कॉलोनी को अपना निशाना बना रही है और चोरी करने के लिए समय भी इनका निर्धारित नही है । दिनदहाड़े ही घर में घुसकर परिवार वालो के नाक के नीचे से यह शातिर चोर महंगे जूते और चप्पल पर हाथ साफ करने से बाज नही आ रहे है । इस तरह के बदमाश ज्यादातर स्मेक्ची है जो अपने नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए और कुछ नही तो घर के बाहर या बरामदे में पड़ी चप्पल और जूते ले जा रहे है । सुबह से लेकर शाम तक जूते चप्पल चुराने का सिलसिला जारी रहता है फिर ओने पोने दामों में उन्हे यह लोग बेच देते है फिर जो पैसा मिलता है उससे खुद के लिए नशे की सामग्री खरीदते है । लेकिन इनके नशे की पूर्ति के लिए आम आदमी नुकसान उठा रहा है । बीते कुछ दिनों में ऐसी वारदातो में इजाफा हुआ है । सुभाष नगर थाना क्षेत्र के आर सी व्यास और आर के कॉलोनी में इस तरह के कई मामले सामने आए है ।  अभी के ताजा मामले के अनुसार आर के कॉलोनी के बी सेक्टर में कई घरों को इन बदमाशो ने रडार पर लिया और दिनदहाड़े घरों में घुसकर जूते चप्पलों पर हाथ साफ कर दिया । सी सी टी वी फुटेज में भी ये चप्पल चोर कैद हुए है जिसमे एक व्यक्ति चप्पल चुराने के लिए घर में घुसा जिसने पहले चप्पल नही पहनी हुई थी और जब घर से चप्पल चूराकर निकला तो उसके पैरो में चप्पल नजर आ रही है । एक दो चोरों को लोगो द्वारा पकड़ा भी गया और अच्छी धुनाई भी की लेकिन फिर भी हालात जस के तस पुलिस सुपुर्द करो तो छूटने के बाद वही ढर्रा अपना लेते है । जिसके चलते यह बेलगाम हो रहे है साथ ही और भी ज्यादा यह गैंग बेखौफ हो गई है पुलिस द्वारा भी इन बदमाशो पर नकेल नही कसी जा रही है । यह लोग सुबह सवेरे भी घरों में घुस जाते है और बड़े आराम से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है । ऐसे बदमाश घर में घुसकर कब बड़ी वारदात कर दे इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता । लोगो को घरो में दहशत के साथ रहना पड़ रहा है खास तौर पर बुजुर्ग और महिला वर्ग के लिए यह बदमाश खतरा है पुलिस प्रशासन को इस गैंग पर जल्द ही एक्शन लेकर प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे की आमजन को इन बदमाशो से छुटकारा मिल सके ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES