Homeभीलवाड़ाशर्मनाक रायला में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की हालत खस्ता

शर्मनाक रायला में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की हालत खस्ता

रायला ( लकी शर्मा) रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बने सामुदायिक शौचालय के हालात देखरेख के अभाव में बदहाल स्थिति में है। जहा एक तरफ़ तो प्रशासन द्वारा गाँव हो या शहर खुले में शौच मुक्त करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। लोगों को घर-घर शौचालय बनवाने के लिए जागरूक भी किया जाता है। वही बात करे रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बना सामुदायिक शौचालय की तो वहां पर गंदगी का आलम छाया हुआ है.शौचालयों के बाहर व अंदर फैली गंदगी के कारण लोग इनका प्रयोग करना दूर उनके पास भी जाने से कतराते हैं। शौचालयों की बदहाल स्थिति कहीं न कहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर काटने का काम कर रही है। इसके बावजूद इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस प्रकार लाखों खर्च कर रायला गाँव में बनाए गए शौचालय अनुपयोगी हो गए हैं। आपको बता दे की बनाए गए शौचालय में पानी की व्यवस्था व नियमित सफाई के अभाव में इनके अंदर गंदगी फैली पड़ी है। दरवाजे नल व टोंटी तक भी टूटे पड़े है। जिसके चलते कोई भी इस शौचालय का उपयोग नही करता है।

पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी अस्पताल होने के कारण मरीजो के साथ आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिक परेशानी महिलाओं को होती है जो अस्पताल में मरीजो के साथ मे आती है क्योंकि एक तो शौचालयों में फैली गंदगी व दूसरी उनके दरवाजे सही से नही होना।

RELATED ARTICLES