Homeअजमेरबद्री घाट पर तिरंगा को लेकर "शौर्य" आरती की

बद्री घाट पर तिरंगा को लेकर “शौर्य” आरती की

(हरिप्रसाद शर्मा )

स्मार्ट हलचल|पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में एनएसयूआई के अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स पाराशर के नेतृत्व मे पुष्कर तीर्थ के बद्री घाट पर तिरंगा को लेकर “शौर्य” भव्य आरती की गई।
यह आरती पहलगांव मे हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के अदम्य साहस से आतंकियों के ठिकानो को नेस्तनाबूद करने पर पुष्कर एनएसयूआई ने हमारी स्वतंत्रता एवं अखंडता को कायम रखने वाले देश के वीर सपूतो की रक्षा व उन्हे धैर्य ,वीरता से चुनौतियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करने हेतु तिरंगा “शौर्य आरती” कर देश की सेना का साहस उनकी रक्षा,सकुशलता व पराक्रम बना रहे की कामना ईश्वर से की गई।
यह तिरंगा शौर्य आरती करने वालों मे टीम एनएसयूआई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद पाराशर,बैजनाथ पाराशर, जगदीश कुर्डिया, संजय दगदी, सेवा राम सतनानी जय वाल्मीकि आदित्या घारू,रेहान खान, प्रकाश योगी विनय वाल्मीकि, राहुल,प्रिंस,सहित कई नागरिक शामिल थे।
आरती पंडित शशांक पाराशर ने की। पश्चात भजन गायक रामपाल काला ने भजनों की प्रस्तुति दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES