जे पी शर्मा
बनेड़ा -कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा कोहरा साथ ही शित लहर के चलते जगह जगह लोग अलाव जलाकर के सर्दी से बचाव का जुगाड करते हुए दिखाई दे रहे थे वहीं कोहरे का दोर दोपहर करीब बारह बजे हलकी धूप निकलने के पश्चात भी शीतलहर (गलन )का प्रकोप दिन दिन भर जारी वहीं मौसम के बदले मिजाज के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं बाजार में भी सन्नाटा पसरा है कोहरे के चलते मेगा हाइवे पर वाहन चालकों को लाइटें जलाकर के चलाने को मजबूर होना पड़ा