जयपुर । राज्य सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत दूध पाउडर के दुरुपयोग की शिकायतों के मामले में प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है । स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षिका शीला बलाई (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जाटों की ढाणी, गंगावास, कल्याणपुर), प्रबोधक सुरेश कुमार (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नागणेसियों की ढाणी, गंगावास, कल्याणपुर), वरिष्ठ अध्यापक मंगलाराम (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भारी नगर, बावड़ी, जोधपुर), व्याख्याता पप्पाराम गोदारा (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागाणा फाटा, बालोतरा) और प्रधानाचार्य राजेश मीणा (मनमोरों की ढाणी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है ।


