Homeभीलवाड़ाशिक्षक संघ (सियाराम) के प्रान्तव्यापी आंदोलन के तहत शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट...

शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रान्तव्यापी आंदोलन के तहत शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भीलवाड़ा । शिक्षकों के सभी केडर की विभिन्न मांगों पर शिक्षा मंत्रालय, राजस्थान सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा चलाए जा रहे प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।आंदोलन के प्रदेश पर्यवेक्षक भारती झा ने बताया कि शिक्षा विभाग में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में संगठन को शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत वार्ता करने का लिखित आश्वासन दिया था,लेकिन शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं रखते हुए वादा खिलाफी की है।इस वादा खिलाफी को लेकर संगठन द्वारा प्रांतव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज राजस्थान का प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया । संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण के तहत शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी, कोटा में 24 अगस्त को विशाल शिक्षक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस शिक्षक रैली में संपूर्ण राज्य के सभी जिलों के शिक्षक भाग लेकर आक्रोश व्यक्त करेंगे। संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा के अनुसार संगठन के 26 सूत्रीय मांग पत्र में शिक्षक स्थानांतरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करने,तृतीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति करने,
सभी केडर की वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी पेंशन योजना पूर्ण रूप से लागू करने, प्रतिवर्ष 1 जुलाई से पूर्व सभी विद्यालय भवनों का निरीक्षण करवाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जारी करने, व्यावसायिक शिक्षकों को नियमित करने,
अध्यापक,वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, उप-प्राचार्य, प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवा काल में कुल चार एसीपी परिलाभ 7-14-21-28 वर्ष पूर्ण करने पर देने,कंप्यूटर अनुदेशक का कैडर रिव्यू कर इनका पदनाम कंप्यूटर शिक्षक करने,प्रबोधक का पदनाम अध्यापक करने,रविवार को प्रतियोगी परीक्षा में कार्य करने की एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश देने पीईईओ को हार्ड ड्यूडी अलाउंस देने,शिक्षकों को BLO ड्यूटी से पूर्णतया मुक्त करने,शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता देने सहित शिक्षकों के सभी कैडर की कई प्रमुख मांगे शामिल है। आज के विशाल प्रदर्शन में राजीव पिल्लई, शिवराज झंवर, अजय कुमार जैन,अनिल कुमार आसोपा,सत्यनारायण खटीक, सुमित कुमार मुरारी, नीलम सिन्हा,परिधि सैनी, सुशीला बघेरवाल,आशा डीडवानिया, शारदा विश्नोई, सुनील डीडवानिया, सारिका चतुर्वेदी,उबैदुल्ला गाजी खान,मुकेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र चतुर्वेदी,नरेंद्र टेलर, राधेश्याम सुथार,लादूराम दाधीच,संजीव मेहता,महिपाल सिंह,मोहसिन अली काजी,चंद्रप्रकाश कुमावत,जगदीश खटीक, नारायण बिश्नोई, सत्यनारायण ओझा,अरविंद वर्मा,ओम प्रकाश सेन, ओम प्रकाश शर्मा सहित कई शिक्षक शामिल हुए ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES