Homeबीकानेरशिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने की पीपलिया रामरसोड़े में शिरकत

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने की पीपलिया रामरसोड़े में शिरकत

 जगदीश दहिया

गुड़ामालानी(बाड़मेर)स्मार्ट हलचल/रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की खबर गुड़ामालानी से है जहां क्षेत्र के गांधव सड़क मार्ग पर स्थित पीपलिया में माजिसा सेवा समिति एवं भामाशाहों के तत्वावधान में चल रहे पैदल यात्रियों के राम रसोड़े में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने शिरकत की। वहीं बाबा रामदेव मंदिर में पुजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। इस दौरान माजिसा सेवा समिति के अध्यक्ष मदनलाल मालु के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का साफा व दुपट्टा एवं मोमेंट को देखकर बहुमान किया गया। शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में सेवा व सहयोग देना महान कार्य हैं। साथ ही माजिसा सेवा समिति के सेवा कार्यो की प्रसंसा की। पीपलिया रामरसोड़े में बजरंग बजरंग मंडली के तत्वावधान में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन गायक पारसमल सैन, मांगीलाल सैन,जेसाराम सैन,नारायण भाटी, गोदाराम राजपुरोहित आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। वहीं प्रतापवन गोस्वामी, सुखदेव सैन, कृष्ण सैन, हितेश सैन आदि ने भजन संध्या में सहयोग दिया। साउंड की व्यवस्था चामुंडा डीजे के जगदीश दर्जी ने की। इस दौरान नरपतसिंह मकवाना, सांवलाराम माली, श्रवण सेवक, भरत जैन, राजेश शर्मा,सुरेश पारख, चन्द्र प्रकाश मोदी,मुकेश श्रीमाली, भेरूसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट भभुतसिंह भाटी, ठेकेदार निम्बसिंह,अध्यापक पप्पू लाल,ओमप्रकाश सैन,धर्मपाल, राणाराम दर्जी,जगदीश दर्जी सहित माजीसा सेवा समिति के सदस्य एवं ग्रामीण व यात्रीगण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES