पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । उपनगर पुर में शनिवार को एक व्यक्ति के दाह संस्कार के समय उठे हुए धुएं से पास ही स्थित मधुमक्खियां ने दाह संस्कार के लिए आए व्यक्तियों पर अचानक हमला कर दिया जिससे करीब 30 से 35 व्यक्ति घायल हो गए। वहीं अचानक मधुमक्खियां के हुए इस हमले से लोग संभल नहीं पाए और शवयात्रा छोड़कर इधर-उधर तीतर बितर हो गए। इसके पश्चात घायल व्यक्तियों को पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया गया। वहां मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र यादव ने बताया कि एक साथ इतने मरीजों के अचानक भर्ती किए जाने से हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई है क्योंकि यहां पर्याप्त समुचित व्यवस्थाएं नहीं होने से मरीजों को जमीन पर लिटाकर ईलाज किया गया । पुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमानत हो जाने के बावजूद भी अभी तक भूमि का आवंटन नहीं हुआ है और पुराने हॉस्पिटल में भी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से इस प्रकार अचानक एक साथ इतने मरीजों के आ जाने से व्यवस्था गड़बड़ा गई है और 50 हजार की आबादी वाले इतने बड़े कस्बे में भविष्य में भी एक साथ इतने मरीज आने पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो सकता है।