भीलवाड़ा । बागेश्वर धाम के महंत और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ करेड़ा थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर द्वारा विवादित बयान देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पर संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए है । मामले की जांच आसींद डिप्टी ओमप्रकाश सोलंकी को सौंपी गई है । गौरतलब है की बागेश्वर धाम के विश्विख्यात महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा 6 से 10 नवंबर तक भीलवाड़ा में आयोजित की गई थी । इस दौरान करेड़ा एस एच ओ अर्जुन लाल गुर्जर ड्यूटी पर थे । सोशल मीडिया पर उनके विवादित बयान का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमे वह एक गुर्जर समाज की महिला को पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचक के लिए किराए के महाराज कहते हुए नजर आए । अब इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए है ।


