चंद्र प्रकाश टेलर
बांदनवाड़ा अजमेर|स्मार्ट हलचल|सिंगावल क्षेत्र की होनहार निशानेबाज़ जिज्ञासा राठौड़ ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप, नई दिल्ली के लिए 10 मीटर शूटिंग में दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिफाई कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है।
कड़े मुकाबले और देशभर के शीर्ष निशानेबाज़ों के बीच जिज्ञासा ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और मेहनत के दम पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया। उनका यह चयन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि है।
जिज्ञासा के पिता डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, जो वर्तमान में रोड परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर में डिप्टी कमिश्नर (रोड सेफ्टी) के पद पर कार्यरत हैं, तथा माता ऋतु चौहान, जो आरडीटीसी सिंगावल में डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं, ने बेटी की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उसे निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (NSCC) में देश भर से हजारों निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया है, और प्रतियोगिता में रिकॉर्ड तोड़ शूटरों ने क्वालीफाई किया है, जिससे यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक बनी हुई है।जिज्ञासा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल उनके परिवार और प्रदेश में खुशियाँ हैं, बल्कि राजस्थान के युवा शूटरों में भी उत्साह का माहौल है। उनकी यह सफलता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छी प्रदर्शन की उम्मीदों को और भी मजबूत बनाती है।
जिज्ञासा की इस उपलब्धि से सिंगवाल सहित आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है। खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने जिज्ञासा को शुभकामनाएँ देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की कामना की है।


