आसींद । राजस्थान शूटिंग बॉल संघ व जोधपुर शूटिंग बॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में जोधपुर में आयोजित की गई राज्य स्तरीय सब जूनियर शूटिंग बॉल गर्ल्स बॉयज प्रतियोगिता में आसींद (जोधा का खेड़ा) की पायल गुर्जर ने रचा इतिहास । कोच केसर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में गर्ल्स टीम मे पायल गुर्जर ने भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व किया। गर्ल्स टीम में पायल गुर्जर ने कांटे की टक्कर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से राज्य की टीम का चयन होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अब र्राष्ट्रीय क्षेत्र पर प्रतिनिधित्व करेगी पायल गुर्जर ने बताया की वह पिछले तीन सालो से जैवलिन थ्रो, शॉट पुट शूटिंग बॉल मे प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है. पायल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमें कामयाबी जरूर मिलेगी. पायल गुर्जर ने हर कामयाबी का श्रय माता-पिता और गुरुजनों को दिया