सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनौर थाने के अंतर्गत चेतगढ़ पंचायत के चौहानों का बाडिया निवासी महेंद्र गुर्जर (24) सोमवार देर रात्रि आसींद अस्पताल में भर्ती पिता प्रभु लाल की देखभाल करने जा रहा था । तभी राजरानी होटल नेखाडी नदी के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं आसींद पुलिस मौके पर पहुंची शव को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर मोचरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौपा । जेतगढ़ निवासी महावीर सिंह ने बताया कि मृतक महेंद्र गुर्जर के दो भाई हैं एवं पिता कुछ दिनों से बीमार होने के कारण आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा था पूरा परिवार किसान है एवं महेंद्र गुर्जर मजदूरी का कार्य भी करता था ।