भीलवाड़ा । श्रम आयुक्त कार्यालय श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ के जलदाय कर्मचारी द्वारा किए गए शिकायत के संबंध में पिछले काफी लंबे समय से पत्रावली चल रही है पत्रावलियों का ऑनलाइन होने के बावजूद समझौता अधिकारी मुकेश बुनकर ने बिना किसी पत्रावली संधारण किया और ऑनलाइन में पत्रावली कार्यवाही बंद कर दी । श्रमिकों ने विरोध किया तो उसके बाद काफी लंबे समय से श्रमिकों को मौखिक तारीख सुना दी जाती है परंतु किसी प्रकार की पत्रावली पर साइन नहीं होते हैं ।शुक्रवार को सभी श्रमिक प्रातः 10:00 बजे श्रम विभाग में इकट्ठे हुए । सुबह से दोपहर के 1:30 बज गए विभाग का पूरा कार्यलय खाली पड़ा रहा कोई जवाब देने वाला नहीं मिला । श्रमिको का आरोप है की श्रम विभाग और श्रम निरीक्षक द्वारा जानबूझकर के लापरवाही बरती जा रही है और श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण में अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है । इसके चलते जनता जल योजना कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष भेरूलाल खारोल, शंकर सिंह, शिव सिंह, हीरालाल रेबारी, नंदकिशोर, रामनारायण गुर्जर, डालचंद, कालू लाल गाडरी, सीमेंट यूनियन के आरके सिंह, मोहन कई श्रमिकों ने श्रम विभाग के बाहर विरोध प्रकट किया परंतु कोई सुनवाई नही हुई ।