भीलवाड़ा । ( लकी शर्मा) भीलवाड़ा से श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन मास में शनिवार को 51 श्याम प्रेमियों का जत्था बाबा के दर्शन के लिए बस से रवाना हुआ। मंडल के श्याम प्रेमियों ने जानकारी देते हुए कहा की सभी श्याम प्रेमियों ने शनिवार को ढोल नगाड़ों के साथ काशीपुरी श्याम मंदिर में बाबा श्याम के निशान की पुजा अर्चना करने के बाद बाबा के जयकारे लगाते हुए बस द्वारा खाटू श्याम के लिए रवाना हुए। मंडल के सभी श्याम प्रेमी जिसमे महिला व पुरूष बच्चे सहित रींगस से खाटु श्याम पैदल यात्रा करेंगे । आप को बता दे की फाल्गुन माह में लगने वाले खाटु श्याम के मेले में भक्त कई दूर दराज से हजारों किलोमीटर पैदल चलकर भी यात्रा करते है ।