श्री बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कांकरिया में श्री बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इससे पूर्व आयोजकों द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 7100 रुपए व उप विजेता टीम को 2100 रुपए की नगद राशि, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर भोमाराम सरपंच, हेमराज,कौशल रावत, समाजसेवी हंसराज योगी,अजीत यादव सरपंच, संदीप भड़ाना, राकेश हथवाल, हरिराम पंच, महावीर भड़ाना सहित खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद रहे।