Homeभीलवाड़ा♦श्री बाणमाता शक्तिपीठ:-कलश स्थापना में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,Shri Banamata Shaktipeeth

♦श्री बाणमाता शक्तिपीठ:-कलश स्थापना में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,Shri Banamata Shaktipeeth

♦कलश स्थापना में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

दिनेश सनाढ्य

♦मांडलगढ़ @ स्मार्ट हलचल/श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ मैं वैदिक मंत्रोचार , प्रतिदिन आहुतियो के साथ ही मुख्य मंदिर पर स्वर्ण कलश एव भैरुनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का विशाल आयोजन अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न हुआ जिसके हजारो भक्तजन, महंत, साधुसंत साक्षी बने।
♦श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने निर्देशन में विभिन्न अच्छी व्यवस्थाओं के साथ नवरात्रा महोत्सव के साथ ही 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन की पूर्णाहुति सोमवार को हुई। श्री बाणमाता के यहां आयोजित महायज्ञ आचार्य बनोड़ा बालाजी, सहायक आचार्य पंडित सांवरमल शर्मा के सानिध्य में 108 कुंडीय महायज्ञ मे प्रधान कुंड पर होड़ा निवासी सत्यनारायण चाड़ सहित 9 कुंडो पर विशेष बोलीदाता एवं अन्य भक्तजन प्रतिदिन क्षेत्र की खुशहाली के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दे रहे थे। मुख्य मंदिर पर स्वर्ण कलश एव भैरुनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का विशाल आयोजन अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न हुआ। जिसके हजारो भक्तजन, महंत, साधुसंत साक्षी बने। मुख्य मंदिर स्वर्ण कलश सामूहिक चढ़ाया गया। सहायक आचार्य पंडित सांवरमल शर्मा, गुप्तेश्वर महादेव महंत बालकदास, मेंड़केश्वर महादेव के महंत नरेंद्र दास महाराज, बनोड़ा बालाजी के कैलाश शर्मा का सानिध्य में स्वर्ण कलश , ध्वजदंड प्रतिष्ठा की गई।
संस्थान महामंत्री अमित जोशी ने बताया कि रविवार पंचमी रात्रिजगरण पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार माया गुर्जरी, गोकुल शर्मा, नारायण मेघवंशी, रघुनाथ गुर्जर भजनों के प्रस्तुति दी। नृत्यांगना काजल मेहरा, कृष्णा भीलवाड़ा, मुस्कान चित्तौड़गढ़ प्रस्तुति दी।
विशाल भजन संध्या 16 अप्रैल को रात्रि 9 बजे आयोजित होगी। जिसमें प्रसिद्ध गायिका रिंकू शर्मा, भागचंद गुर्जर, शंकर केवट भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नृत्यांगना हिना, मैना सावर व रिंकू शर्मा प्रस्तुति देंगी। पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एव विकास संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, सरपंचगण, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रशासनिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पदाधिकारीगण, हजारो भक्तजन मौजूद थे।

♦यह रहा आकर्षण
श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर आयोजित महायज्ञ में पुष्पवर्षा, पंजाबी बेंड, पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार की मधुर ध्वनि का विशेष आकर्षण रहा।

♦वीर घण्टा की लगी बोली
श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर आयोजित महायज्ञ में मुख्य मंदिर एवं श्री भैरुनाथ जी के स्थापित होने वाले वीर घण्टा की बोली का समापन सोमवार को हुआ जिसमें मुख्य मंदिर वीर घण्टा बोली 1 लाख 21 हजार (संग्राम लाल धाकड़, पिताजी का खेड़ा) तथा श्री भैरुनाथ वीर घण्टा की बोली 96 हजार (प्रभू लाल प्रजापत, मोटरों का खेड़ा) द्वारा लगाई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES