गुरला:-(बद्री लाल माली )कारोई स्थित श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर पर जन्माष्टमी का महोत्सव मंदिर मण्डल ट्रस्ट द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि गांव का बड़ा मंदिर सबसे ऐतिहासिक व प्रसिद्ध मंदिर हे। यहां सभी ग्राम वासियों के सहयोग से बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर पर बच्चों द्वारा भगवान कृष्ण की झाकियां व झूले बनाए गए तथा शाम को भक्तों द्वारा मधुर मधुर भजनों पर आनंद लिया गया। रात को ठाकुर जी की महाआरती कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया व भक्तों द्वारा मटकी फोड़ कर जन्माष्टमी का आनंद लिया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी, कार्यकता व गांव के समस्त भक्तजन उपस्थित थे।


