श्री देवगोपाल गौ शाला का बालकानन्द जी महाराज ने किया शुभारम्भ,काछोला के गौ भक्तों ने लिया भाग
कस्बे के गौ भक्तों ने लिया कार्यक्रम में भाग
बालकानन्द जी महाराज ने गौ माता का पूजन कर खिलाई लपसी
काछोला 22 नवम्बर -स्मार्ट हलचल/श्री देवगोपाल गौ शाला का काबरा गांव में निराश्रित, बीमार,दुर्घटनाग्रस्त,दूध नही देने पर छोड़ी गई गौ माता को आश्रय दिलाने को लेकर शुक्रवार को श्री बीएस माइनिंग कम्पनी के बीके गोयल द्वरा निर्मित गौ शाला का शुभारंभ श्री श्री 1008 बालकानन्द जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।
ब्रिजेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि 10 बीघा में 150 गायों की गौ सेवा के साथ साथ पौधरोपण,पर्यावरण संरक्षण,भूमि सुधार, हरे चारे पानी की व्यवस्था के साथ गौ माता की सेवा कार्य किया जाएगा।इस अवसर जालिया पूर्व सरपंच राजकुमार पारीक,पीयूष बांगड,हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी,कृष्ण गोपाल पारीक,नीरज गोयल,नुकुल गोयल,आकाश गोयल,विपिन गोयल,शंभू तिवाड़ी,राजेश सेन,महेंद्र कुमार सहित आदि सैकड़ो गौ भक्त उपस्तिथ थे।