Homeराजस्थानकोटा-बूंदीश्री माहेश्वरी समाज कोटा की आम सभा सम्पन्न राजेश कृष्ण बिरला को...

श्री माहेश्वरी समाज कोटा की आम सभा सम्पन्न राजेश कृष्ण बिरला को सौंपी पुन महोश्वरी समाज की कमान


श्री माहेश्वरी समाज कोटा की आम सभा सम्पन्न
राजेश कृष्ण बिरला को सौंपी पुन महोश्वरी समाज की कमान
समाज की एकता व विश्वास है प्रगति का आधार – राजेशकृष्ण बिरला

कोटा।स्मार्ट हलचल/श्री माहेश्वरी समाज कोटा की आमसभा रविवार को श्री माहेश्वरी भवन में संपन्न हुई। सदन ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए अध्यक्ष पद पर राजेश कृष्ण बिरला के नाम का समर्थन करते हुय सम्पूर्ण कार्यकारणी को निर्विरोध निर्वाचित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यश महेश चंद अजमेरा ने किया। चुनाव अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राजेश कृष्ण बिरला, उपाध्यक्ष नंदकिशोर काल्या,मंत्री बिट्ठलदास मूंदडा,कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र शारदा,सहमंत्री धनश्याम मूंदडा,प्रचार मंत्री महेन्द्र कुमार झंवर,व्यस्थापक छात्रावास मनीष समदानी,व्यवस्थापक महेश बाल विद्या निकेतन रामकृष्ण बांग्ला तथ परार्मशदाता अशोक कुमार नुवाल,गिरिराज लखेटिया,गोपाल शारदा,मोहनदास मोहता को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्रकाबरा,पंचायत अध्यक्ष कृष्ण गोपल जाखेटिया,माहेश्वरी सेवा सदन अध्यक्ष प्रमोद कुमार भंडारी सहित कई लोग आम सभा में उपस्थित रहे।
कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा व अंकेक्षक नवनीत जाजू ने आय—व्यय का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि राजेन्द्र कृष्ण बिरला के नेतृत्व में समाज प्रगति पर है,समाज का लाभ वर्तमान में 1.25 करोड़ रूपये पहुंच गया है वही टर्नओवर 12 करोड़ से अधिक है।
कार्यक्रम का प्रारंभ महेश वंदन एवं मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया ।समाज अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, मंत्री विट्ठलदास दास मूंदड़ा, पूर्वी राजस्थान के अध्यक्ष महेशचंद अजमेरा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर काल्या, जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र काबरा, किशन लाल काबरा,पंचायत अध्यक्ष के जी जाखेटिया,प्रमोद कुमार भंडारी मंचासीन रहे।

अग्रज सदस्यों का प्रकट किया आभार
अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने सन 1992 से वर्तमान तक की परिस्थितियों के बारे में सभा में उपस्थित लोगों को अवगत कराया उन्होंने अपने अग्रज सदस्यों के सहयोग व समर्थन को सभा के सामने व्यक्त किया और वर्तमान सदस्यों का आभार प्रकट करते भावी योजनाओ के बारे में बताया कि समाज के लोगो के लिए जल्द ही नए माहेश्वरी भवन के लिए उपयुक्त भूमि का क्रय किया जाएगा। वर्तमान भवन में समाज की क्षमता समिति है और शहर में कार्योक्रमो की संख्या बढती जा रही है अत: समाज के लोगो हितार्थ उनकी मांग पर नए भूखण्ड के क्रय के प्रयासों को गति दी जाएगी। ​

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES