“विवेकानंद विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी मार्गदर्शक-सुखराम पिंडेल”
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिंडौन इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस को युवा पखवाड़े का समापन सम्मान समारोह राजकीय महाविद्यालय परिसर में हुआ। जिला संयोजक योगेंद्र डागुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एव मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडौन उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल , विशिष्ट अतिथि शकुंतला हॉस्पिटल एमडी योगेश कुमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू रामकोली प्राचार्य रहे एवं कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह रहे । कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का स्वामी विवेकानंद जी का चित्रपट देकर स्वागत किया । इसके उपरांत उपखंड अधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थी को जीवन में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए जीवन संघर्ष से भरा हुआ है बिना संघर्ष कुछ हासिल नहीं है सफलता जीवन में आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करती है इसी तरह डॉक्टर योगेश कुमार ने कहा कि युवा शक्ति छात्र शक्ति इतिहास में हुए वीर महापुरुषों से प्रेरणा लेकर जीवन में इतिहास बनावे । युवा शक्ति देश की रीड की हड्डी है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जयपुर प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक छात्र संगठन हैं परिषद का कार्यकर्ता साल के 365 दिन परिसर में पानी से लेकर पाठ्यक्रम तक समस्या उठाकर समाधान की ओर कार्य किया जाता है साथ ही सिंह ने बताया कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक हैं आज के नागरिक होने के नाते उनकी भूमिका भी सुनिश्चित होनी चाहिए 22 जनवरी को जब श्री राम प्रभु श्री राम लाल अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा मंदिर निर्माण हेतु लंबे संघर्ष में विद्यार्थी परिषद का योगदान कभी भुला नहीं सकता है आज भारत स्व लौटकर आया है विद्यार्थी परिषद छात्रहित के लिए किसी भी प्रकार से समझौता नहीं करेगी ।
साथ ही महाविद्यालय की छात्रा साक्षी गुर्जर एवं रुचि डागुर ने स्वामी विवेकानंद एवं विद्यार्थी परिषद के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी की
इस दौरान साथ ही अतिथियों द्वारा एबीपी के आयोजित खेल कूद प्रतिभागियों को सम्मानित किया कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह प्रांत कार्यकारिणी सदस्य लव सोलंकी इकाई अध्यक्ष भूपेंद्र छाबड़ी तिलक महावीर एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे