Homeराज्यउत्तर प्रदेशयूपी में श्रीराम की नगरी अयोध्या को लेकर काशी में अलर्ट,Shri Ram...

यूपी में श्रीराम की नगरी अयोध्या को लेकर काशी में अलर्ट,Shri Ram Mandir Pran Pratistha

Shri Ram Mandir Pran Pratistha

एसपी ने कैंट स्टेशन पर परखी सुरक्षा व्यवस्था,बढ़ी सतर्कता

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी कैंट स्टेशन समेत पीडीडीयूनगर स्टेशन, मिर्जापुर स्टेशन और जौनपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था परखी गई।

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर वाराणसी कैंट स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे जीआरपी एसपी प्रयागराज एसपी सिंह ने कहा कि अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों में जीआरपी स्काॅर्ट बढ़ा दी गई है। संदिग्ध वस्तुओं और यात्रियों समेत लगेज की तलाशी लेने के लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है। पीडीडीयूनगर स्टेशन, मिर्जापुर स्टेशन और जौनपुर स्टेशन की भी सुरक्षा परखी गई है।

वाराणसी सिटी की चौकी जल्द होगी कैंट में समाहित

जीआरपी एसपी प्रयागराज एपी सिंह ने कहा कि कई चौकियों को एक दूसरे थानों में शिफ्ट किया जाएगा। जैसे कि वाराणसी सिटी की जीआरपी चौकी को कैंट थाना में समाहित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव बनकर मुख्यालय गया हुआ है। जीआरपी एडीजी स्तर से इसकी कार्ययोजना बनाई गई है। वाराणसी सिटी की जीआरपी चौकी का थाना मऊ में आता है। ऐसे में फरियादियों और उप निरीक्षकों समेत पुलिस कर्मियों को भी बड़ी दिक्कत होती है। इस तरह और भी थानों का प्रारूप बनाया गया है।

बाबाजी को ट्रेन में बैठाइए भोजन पानी भी कराइए

एसपी प्रयागराज एपी सिंह ने कैंट स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ डाग स्क्वाड के संग यात्री हाल, प्लेटफार्म संख्या एक व दो, सर्कुलेटिंग एरिया का हाल जाना। इस दौरान यात्रियों से फीडबैक भी लिया। इस बीच एसपी प्रयागराज ने गाजीपुर के रहने वाले गेरूआ वस्त्र पहने बाबाजी से मुलाकात की। यात्री हाल में बाबाजी ने अपने यात्रा का विवरण बताया। इस पर एसपी एपी सिंह ने जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह से कहा कि बाबाजी को ट्रेन में बैठाइए और भोजन- पानी की भी व्यवस्था कराइए। महिला और पुरूष यात्रियों से अपील किया कि सजग होकर यात्रा करिए। जल्दी किसी पर विश्वास करके कुछ भी कदम न उठाइए। निरीक्षण में आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन मिश्रा,जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह, निरीक्षक संतोष कुमार सिंह आदि रहे।

RELATED ARTICLES