श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव मानपुर में हवन एवं राम कथा के साथ मनाया महोत्सव
गायकों द्वारा दी प्रस्तुति
ओमप्रकाश वर्मा
धौलपुर:स्मार्ट हलचल/श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव मानपुर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सोमवार को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर नागरिकों में काफी उत्साह का माहौल था। इस अवसर पर क्षेत्र में प्रभात फेरियां आयोजित की गई। गांव के मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई। इस दौरान मंदिरों में भजन कीर्तन, सुन्दरकाण्ड व अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा भगवान श्री राम के स्वागत में नागरिकों द्वारा अपने घरों के सामने रांगोली भी बनाई गई। राष्ट्रीय वीर गुर्जर संगठन के जिला अध्यक्ष रोहित गुर्जर मानपुर ने बताया कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कल दीपावली मनाई गई। गांव में सभी लोगों ने घरों में दिए जलाकर रोशनी की वहीं देर रात तक आतिशबाजी और जय श्री राम के नारे लगाते रहे। सुबह से मंदिरों में धार्मिक आयोजन का सिलसिला जारी रहा। हवन राजेश बैसला आर्य ने किया। इस मौके पर प्रिया गुर्जर,मोनाली, महानंदा, मिष्टी, सृष्टि,सत्यजीत गुर्जर, कंपोटर,सियाराम,मुरारी, रामू ,गौरव,जितेंद्र,रवि,बृजमोहन,अंशु,विष्णु,कम्मोद एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।