अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल| ब्यावर 25 दिसंबर 2026 को श्री साहू समाज नवयुवक मंडल द्वारा सामाज हित में प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया जो दिनांक 15 जनवरी 2026 तक चलेगी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज समिति अध्यक्ष बुधाराम जादम व समस्त कार्यकारिणी व,तेली जाति सभा अध्यक्ष जगदीश मावर,तेली पंच मारवाड़ा अध्यक्ष श्याम जादम,नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप मावर,साहू सेना अध्यक्ष विजय बातरा,महामंत्री तारेश झालीवाल व समाज के गणमान्य बन्धुओ ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की व फीता काट कर शुभारंभ किया ।महामंत्री अनिल गुलानिया व उपाध्यक्ष रिंकु किशोदनिया व संघटन मंत्री सिकन्दर आसरवा ने बताया कि सामाज हित में साहू समाज के सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति सजग रहना है और शिक्षा ही सर्वोपरि है यह मानकर आज साहू समाज नवयुवक मंडल ने नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया है नवयुवक मंडल सलाहकार एडवोकेट महेंद्र जी डीया,महामंत्री जैकी साहू व शिक्षा मंत्री नितिन साहू ने बताया कि साहू समाज में पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया है सभी समाजबंधु ज्यादा से ज्यादा अपने छात्र-छात्राओ को पढ़ाकर शिक्षा का लाभ लेवे ।पूर्व नवयुवक मंडल अध्यक्ष बृजेश साहू ने बताया कि समाज में शिक्षा को ही सर्वप्रथम मानकर सभी को शिक्षित बनाना है क्योंकि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा इसीलिए हम सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं शिक्षित और आत्मनिर्भर बनना ही हमारा संकल्प है और साहू समाज नवयुवक मंडल द्वारा समाज हित में आज जो निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया है उसकी प्रशंसा करते हैं और धन्यवाद देते हैं ।
निःशुल्क शिक्षा में व्याख्याता गिरीश बैरवा,संजय शर्मा,नवीन देवड़ा,सुनील भाटी,लवीना ज्ञानचंदानी,यशपाल शर्मा,नितिन रेगा,जितेश गुलाणीया ने अपनी सेवाएं दी व श्री साहू समाज नवयुवक मंडल की टीम व साहू समाज के गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के उद्घघाटन में दर्ज करवाई


