Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल द्वारा 50 दिव्यांग को स्कूटी वितरण कार्यक्रम आज

श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल द्वारा 50 दिव्यांग को स्कूटी वितरण कार्यक्रम आज

ओम जैन

शम्भूपुरा। स्मार्ट हलचल/श्री साँवलियाजी जलझूलनी एकादशी मेला, 2024 के समापन समारोह पर श्री सॉवलियाजी मंदिर मण्डल, मण्डफिया द्वारा मोटराईज्ड स्कूटी वितरण कार्यक्रम रखा गया है।उक्त कार्यक्रम के तहत 50 दिव्यांग व्यक्तियों को राज्य सरकार की गाईडलाईन अनुसार मोटराईज्ड स्कूटी वितरित की जायेगी। जिसके आवेदन मंदिर मण्डल द्वारा मांगे जाकर राज्य सरकार की गाईड लाईन अनुसार प्राप्त आवेदनों में से हितधारियों का चयन, चयन समिति के द्वारा किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी,a4aff612 b9a4 4f66 aa4a b73b7070365f श्री साँवलियाजी मंदिर मण्डल, मण्डफिया द्वारा मोटराईज्ड स्कूटी के आवेदकों से अनुरोध किया है कि उन्हें मोटराईज्ड स्कूटी हेतु चयन की सूचना दुरभाष पर मंदिर मण्डल के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा समय पर दे दी जायेगी। सूचना उपरान्त ही वह समापन समारोह में स्कूटी प्राप्त करनें हेतु उपस्थित होवें जिनको मंदिर मण्डल द्वारा सूचित नहीं किया जाता है उनको इस प्रयोजन हेतु उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। कृपया मंदिर मण्डल की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES