Homeअजमेरश्री तिजारती चेम्बर सर्राफान गौशाला नये आयाम स्थापित करते हुए स्वावलम्बी बनने...

श्री तिजारती चेम्बर सर्राफान गौशाला नये आयाम स्थापित करते हुए स्वावलम्बी बनने की ओर अग्रसर

अनिल कुमार

स्मार्ट हलचल|ब्यावर श्री तिजारती चेम्बर सर्राफान गौशाला राजस्थान की सबसे पुरानी गौशालाओं में से एक है। इसकी स्थापना आजादी के पूर्व हुई थी। इसका प्रथम बार रजिस्ट्रेशन वर्ष 1972-73 मे किया गया अर्थात् लगभग 54 वर्ष पूर्व, तभी से यह ब्यावरवासियों के जन सहयोग एंव प्रबंधन से कुशलतापूर्वक गौवंश की सेवा करती चली आ रही है।वर्तमान मे गौशाला की सम्पत्तियों, जो कि जनसाधारण एवं भामाशाहों के सहयोग से निरन्तर बढी हैं, का बाजार मूल्य लगभग 1000 करोड रुपये है। विगत 12 वर्षों से इसमें तहसीलदार ब्यावर को प्रशासक नियुक्त किया हुआ है, तभी से यह गौशाला प्रशासन के निर्देशन में भली भाँति संचालित है। वर्तमान मे गौशाला मे एक नये शेड का निर्माण भामाशाहों के सहयोग एवं गौशाला फंड़ से किया गया है। उसी शेड मे भव्य शिवमहापुराण कथा एवं हार्टफुलनेस ध्यानोत्सव का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक किया जाना है।

गौशाला के विस्तार कार्यों में एक नवीन प्रोजेक्ट के तहत नंदीशाला का निर्माण इसी गौशाला परिसर से लगते हुए खसरों में लगभग 8.5 बीघा जमीन पर प्रस्तावित है। अत्यन्त हर्ष का विषय है कि इस नंदीशाला के प्रस्तावित खर्च लगभग 2.50 करोड रुपये में से लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि की स्वीकृति शहर के भामाशाहों ने तुरन्त ही एक दिन मे देकर नंदीशाला प्रोजेक्ट में अपना सहयोग दर्ज करवा दिया है। नंदीशाला निर्माण का कार्य पूर्ण रुप से युद्ध स्तर पर जारी है। इसमें शहर में विचरण करने वाले समस्त नंदियों को शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है, जिससे शहरवासियों को भी एक बहुत बडी समस्या से निजात मिल सकेगी एवं हमारे बाजार भी सुव्यवस्थित एंव सुरक्षित बन जाएंगे।

इसी कड़ी में सर्वसाधारण एंव जनमानस की भावना को देखते हुए आप सभी के सहयोग से एक शिव महापुराण कथा एवं हार्टफुलनेस ध्यानोत्सव का भव्य आयोजन गौशाला परिसर के नवनिर्मित शेड में ही दिनांक 19 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय की शाहपुरा पीठ के परम पूज्य श्री रामप्रसाद जी महाराज, बडौदरा वाले व्यासपीठ को सुशोभित करेंगे। चूंकि शिव ध्यान के दाता है इसलिए भव्य शिवमहापुराण के साथ-साथ सभी के लाभ के लिए इसमे

हार्टफुलनेस ध्यान को भी सम्मिलित किया गया है। जिसका लक्ष्य है “हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान” इसका लाभ भी समस्त शहरवासी निःशुल्क ले सकेंगे।
आप सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं एवं गौभक्तों से निवेदन है कि शिवमहापुराण कथा एवं हार्टफुलनेस ध्यानोत्सव में अधिकाधिक संख्या मे सोमवार दिनांक 19/01/2026 से रविवार दिनांक 25/01/2026 तक श्री तिजारती सर्राफन चैम्बर गौशाला, मसूदारोड, ब्यावर पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें एंव गौशाला का अवलोकन करें तथा गौसेवा में आर्थिक भागीदार भी बनें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES