अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकाली शोभायात्रा, महिलाओं ने भगवान राम के भजन पर किया डांस
राकेश मीणा
मांडलगढ़@ स्मार्ट हलचल/अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मांडलगढ़ नगर में गायत्री मन्दिर से राधा कृष्ण मंदिर और आम्बा की बावड़ी से चारभुजा मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर जगह जगह स्वागत किया गया मांडलगढ़ शहर को आज़ पूर्णता बंद रखा गया लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं. ऐसे में मांडलगढ़ शहर की आम जनता की ओर से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा में जहां राम दरबार सजाया गया, वहीं पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस अवसर पर इस मौके पर महिलाएं गीत गा कर लोगों को आकर्षित किया.
नई आबादी चारभुजा मंदिर में छप्पन भोग का कार्यक्रम रखा गया
भव्य शोभायात्रा में भगवान श्रीराम दरबार, हनुमानजी और अन्य झांकियां शामिल रहीं थी. इस मौके पर शिव की झांकी सबसे आकर्षक लगी. शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए कई दिनों से तैयारी की गई. सर्किल पर जेसीबी से पुस्पवर्षा की गई इस मौके पर विधायक गोपाल खंडेलवाल, नीलकमल पटवा, मनोज सन्नाध्य,प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, केपी सिंह, भंवर सोनी,गोर्धन वैष्णव, युवराज पटवा, दीनबंधु भट्ट,गोर्धन झवर,कैलाश तंबोली,
विनय झावर, जगदीश भाट्ट,रमेश झवर,योगेश सिंधी,नीरज जोशी,
विनय मारू अनीता मारू
दिनेश तंबोली, हेमराज यादव,रामचन्द्र कुमावत,गोपाल झाँवर,विनोद मारू,हीरा लाल जैन,कैलाश सोनी अशोक जीनगर,महावीर सुथार,मुकेशब्यास,अशीष टेलर,तुलसी सिंधी,रामू सिंधी,मानसिंह मूंदड़ा,भगवान काबरा,कैलाश जीनगर,दिलीप सिंधी,संजय डांगी,रामसिंह राव,नितेश सोनी,इंद्रा विनय झंवर,कैलाश तंबोली,देवेंद्र पोरवाल,लादू लाल तेली,
हर्षित पंवार घिशु लाल सोनी, शंकर लाल मेवाड़ा, दिलखुश सोनी विनोद ओस्तवाल दुर्गेश तेली , प्रेम सिंधी मौजुद थे