Homeराजस्थानजयपुरनरूका ने किया श्याम रसोई का पोस्टर विमोचन -- कैलाश चंद्र कौशिक

नरूका ने किया श्याम रसोई का पोस्टर विमोचन — कैलाश चंद्र कौशिक

नरूका ने किया श्याम रसोई का पोस्टर विमोचन — कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर/स्मार्ट हलचल/प्रताप नगर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22,जनवरी से राजकीय स्टेट कैंसर अस्पताल,जयपुर में शुरू होगी! निशुल्क श्याम रसोई,
स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप की ओर से 22 जनवरी से राजकीय स्टेट कैंसर अस्पताल में श्री श्याम रसोई संचालित करने जा रहा है। यह रसोई स्टेट कैंसर अस्पताल में भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाएगी। स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप के मैनेजिंग ट्रस्टी रवि शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन लोकेन्द्र सिंह नरूका ,15 वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे (प्रचारक के नाते में सीकर व भरतपुर विभाग प्रचारक), स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत सह संयोजक एवं स्वावलंबी भारत अभियान जयपुर प्रांत समन्वयक ने किया।
स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप युवा संस्कृति राजस्थान युवा छात्र संस्था के साथ मिलकर इससे पहले एसएमएस अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर ठाकुर श्री रामचंद्र जी में भी राम जानकी रसोई संचालित कर रही है। श्री राम जानकी रसोई में प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे जरूरतमंद 150 से 200 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह रसोई लोगों के जन सहयोग से चल रही है। इसकी सफलता और उपयोगिता को देखते हुए स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप ने श्री श्याम रसोई का बीड़ा अपने कंधे पर उठाया है। इसमें भी काफी संख्या में लोगों ने सहयोग करने का शंकर लाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES