भैरू लाल गुर्जर
बेरा । सिखवाल डेयरी ने मंगलवार को दिवाली के अवसर पर सदस्यो को बोनस का वितरण किया इसका लाभ 181 सदस्यो को मिला जिससे लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बैरा ग्राम पंचायत में हर साल की तरह इस साल भी दीपावली के अवसर पर सर अंतरदार राशि का वितरण किया गया । सिखवाल डेयरी पिछले 6 साल से संचालित हैं हर साल 10 से 13 लाख तक का किसानों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही दीपावली के अवसर पर दूध दाताऔ को बोनस भी वितरण करते हैं जिससे दूध दाताऔ का उत्साह और भी बढ़ रहा है। इस अवसर पर डेयरी संचालक उदयलाल शर्मा शंकर लाल गुर्जर उदयलाल पुरोहित हरपुर गुर्जर राधेश्याम गुर्जर राजू लाल शर्मा एवं ग्रामीण मौजूद थे ।


