HomeHealth & Fitnessशादीशुदा पुरुष लंबी उम्र तक रहते हैं जवां, महिलाओं को लेकर रोचक...

शादीशुदा पुरुष लंबी उम्र तक रहते हैं जवां, महिलाओं को लेकर रोचक खुलासा

सिंगल लोगों के लिए अक्सर कहा जाता है कि वो  शादीशुदा लोगों की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं और खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं. यही वजह है कि लंबी उम्र तक खुद को जवान महसूस करते हैं. लेकिन हाल ही में एक रिसर्च में हुए खुलासे में कुछ और ही हकीकत सामने आई है.

दरअसल इस रिसर्च में सामने आया है कि सिंगल रहने वाले पुरुष जल्दी बूढ़े हो जाते हैं जबकि शादीशुदा पुरुषों की एजिंग प्रोसेस सिंगल पुरुषों के मुकाबले धीमी होती है. आसान भाषा में कहा जाए तो मैरिड मैन लंबी उम्र तक जवान रहते हैं. हालांकि इस रिसर्च में भी ऐसा सिर्फ पुरुषों के मामले में ही सामने आया है महिलाओं में ऐसा कोई बदलाव नहीं होता है.

क्या कहती है स्टडी 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में हुई स्टडी से पता चला है की शादीशुदा पुरुषों की उम्र अकेले रहने वाले पुरुषों की तुलना में कम बढ़ती है. इंटरनेशनल सोशल वर्क जनरल मे इस स्टडी को पब्लिश किया गया है. इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने 45 से लेकर 85 की उम्र तक के वयस्कों की हेल्थ और लाइफस्टाइल पर 20 सालों तक अध्ययन किया. इस स्टडी का उद्देश्य यह जानना था की शादी के बाद सेहत पर क्या असर पड़ता है.क्या शादीशुदा लोग सक्सेसफुली एज्ड होते हैं या नहीं. इस रिसर्च पर फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ के साथ ही सोशल लाइफ जैसे पैरामीटर का इवैल्यूएशन किया गया है.

इस रिसर्च में पता चला कि शादीशुदा पुरुष अपने कभी शादी न करने वाले दोस्तों के मुकाबले बेहतर तरीके से उम्र बढ़ाने में कामयाब हो जाते हैं. हालांकि यह तभी होता है, जब वे उम्र भर शादीशुदा रहें. अगर बीच में उनकी शादी टूटती है या पार्टनर की मौत हो जाती है, तो इससे उनकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ता है. वहीं शादीशुदा महिलाएं और कभी शादी न करने वाली महिलाएं उम्र बढ़ने के मामले में लगभग एक जैसी थीं. जिन महिलाओं ने शादी की थी, लेकिन फिर तलाक या विधवा हो गईं, वे अपनी शादीशुदा और अनमैरिड महिलाओं से ज्यादा परेशान थीं.

अकेले रहने वाली महिलाएं ज्यादा खुशimages 4

वैज्ञानिकों की मांने तो महिलाओं के लिए यह बात बिल्कुल उल्टी है. वैज्ञानिकों का मानना है कि महिलाएं अक्सर अकेले रहकर ज्यादा खुश महसूस करती हैं. जबकि पुरुषों के लिए अकेले रहना कठिन होता है. एक और रिसर्च में यह पाया गया कि महिलाएं अकेले ज्यादा खुशी महसूस करती हैं और उन्हें रोमांटिक रिलेशनशिप की भी कम जरूरत पड़ती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं को अपने परिवार और दोस्तों से ज्यादा सपोर्ट मिलता है. जबकि शादी के बाद वो घर के कामों में उलझ जाते हैं और कई बार तो उन्हें अपनी यौन संतुष्टि को भी नजरअंदाज करना पड़ता है जो उनके परेशानी की वजह बना रहता है.

इसके अलावा और भी कई रिसर्च से पता चला है कि शादीशुदा मर्द अकेले रहने वाले पुरुषों से ज्यादा खुश रहते हैं. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की एक पब्लिश्ड रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी महिलाओं की मृत्यु दर को एक तिहाई काम करती है. इसके अलावा नेचर हुमन बिहेवियर जनरल की रिपोर्ट में बताया गया है कि शादीशुदा लोगों की मुकाबला सिंगल रहने वाले लोग मेंटल प्रॉब्लम्स से ज्यादा जूझते हैं. रिसर्च में सामने आया है कि अनमैरिड लोग शादीशुदा लोगों की तुलना में 79% ज्यादा डिप्रेशन में रहते हैं. विधवा महिलाओं में यह जोखिम 64 प्रतिशत और तलाकशुदा महिलाओं में 99% तक बढ़ जाता है.

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES