रायपुर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ रायपुर द्वारा राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक गतिविधि आयोजित की गई । स्थानीय संघ रायपुर के सचिव धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक गतिविधि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराणा विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह ने की। मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल छीपा चेयरमेन रायपुर ने प्लास्टिक थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैले के उपयोग पर जोर दिया।विशिष्ट अतिथि तेजबहादुर सिंह चारण, जितेंद्र शर्मा एवं ऊंकार लाल भील रहे। इस कार्यक्रम के तहत रायपुर ब्लॉक के विद्यालयों के छात्र छात्राओं नेभाग लिया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विषय पर निबंध लेखन, कविता लेखन, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। तथा सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता रैली निकाली गई।मंच संचालन डॉ. प्रहलाद सिंह दायमा ने किया एवं स्काउट व गाइड दल प्रभारी के रूप में प्रकाश चंद्र जाट, जगदीश चंद्र माली, इंद्रजीत सिंह, भरत कुमार, बीना शर्मा, दुर्गा शर्मा आदि मौजूद थे।