आसींद (रोहित सोनी) । स्मार्ट हलचल की खबर का बड़ा असर हुआ है । 10 अगस्त को स्मार्ट हलचल ने चैनपुरा पंचायत के रूणारेल गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पानी की समस्याओं के चलते अध्यापक स्वयं के स्तर पर माथे पर मटका रखकर पानी लाते हुए की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर के बाद सरपंच डाली देवी रावत स्वयं मौके पर पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया उसके बाद सरपंच पति समाजसेवी जोगेंद्र सिंह रावत ने स्कूल में पानी की व्यवस्था और टंकी बनाने की घोषणा कर दी। घोषणा के बाद संस्था प्रधान सत्यनारायण सिंह राठौड़ ने स्मार्ट हलचल का आभार व्यक्त किया है और सामाजिक खबरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सरपंच डाली देवी रावत ने स्मार्ट हलचल को सकारात्मक खबरों के लिए आभार जताया सरपंच ने बताया कि स्मार्ट हलचल हमेशा सामाजिक सरोकारों में आगे रहा है और आज फिर स्कूल के मुद्दे को शासन प्रशासन के सामने रखकर एक मिसाल कायम की है। जिसकी बदौलत से आज स्कूल में पानी की टंकी बनने जा रही है। पानी की टंकी की घोषणा के बाद नन्हे मुन्ने बच्चे और अध्यापक के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई अब बहुत जल्द इन बच्चों को और अध्यापक को पीने की पानी की सुविधा मिलने वाली है। आपको बता दे की एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत इस विद्यालय में 101 पेड़ लगाए गए लेकिन पानी नही होने के कारण यह भी सूखने की कंगार पर आ गए थे लेकिन अब इनको भी नया जीवनदान मिलेगा।