मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। पुलिस थाना नाकाबंदी के दौरान एक होंडा सिटी कार से 45 किलो 585 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया है। होंडा सिटी का रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 42 सीए 7665 में दो प्लास्टिक के कट्टों में रखे हुए थे।
अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कार के चालक आरोपी गौरव सिंह पुत्र ओंकार सिंह जाति राठौर राजपूत उम्र 25 साल निवासी मझेला रोड, किशनगढ थाना किशनगढ़ को गिरफ्तार किया जाकर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया, अनुसंधान कोटडी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद के जिम्मे में किया गया।