मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/अलवर जिले के रैणी तहसील के गाँव डेरा में स्थित श्वान प्रजनन एवं प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कमांडेंट देवाशीष त्रिपाठी (पशु चिकित्सक) और द्वितीय कमान अधिकारी डॉ. विचार नेमा (प्रशिक्षण अधिकारी) के निर्देशन में गुरुवार को विशेष श्वान प्रशिक्षण अभियान आयोजित किया गया, जिसमें दौसा जिले के मंडावर महवा रोड रेलवे स्टेशन पर कुल 23 सदस्यीय टीम के साथ 16 खोजी श्वानों ने भाग लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में इन खोजी श्वानों को मादक पदार्थों की गंध पहचानने, विस्फोटक पदार्थों की खोज करने और विभिन्न आपराधिक घटनाओं—चोरी, हत्या, डकैती, बलात्कार—में संलिप्त अपराधियों का पता लगाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह खोजी श्वान भारत-नेपाल और भारत-भूटान बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार किए जा रहे हैं, जिससे सीमाओं पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जा सकेगा। इस प्रशिक्षण अभियान के दौरान टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों में के. अमरजीत, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, प्रदीप सिंह, अजय सिंह तोमर, श्रीधर सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पूरे प्रशिक्षण सत्र को प्रभावी रूप से संपन्न कराया।