Homeअजमेरगुरु महिमा के संग सामाजिक सौगात सदारा में रेगर समाज का...

गुरु महिमा के संग सामाजिक सौगात सदारा में रेगर समाज का भव्य सत्संग, विधायक गौतम ने की सामुदायिक भवन की घोषणा

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल| समीपवर्ती ग्राम सदारा में बीती रात रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव मंदिर परिसर में भव्य सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ थड़ोली–टोडारायसिंह से पधारे संत किशनलाल सुवासिया ने गणेश वंदना एवं मंगलाचरण के साथ किया। कृष्णापुरी किशनगढ़ से आए संत बन्नालाल दोलिया ने गुरु महिमा पर आधारित भजन “गुरु सम दाता न जगत के माय…” की भावपूर्ण प्रस्तुति देते हुए कहा कि गुरु बिना भेदभाव के मानव को कल्याण का मार्ग दिखाता है, जिससे मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है।
सत्संग समारोह में सभापति का दायित्व जोजर (भीलवाड़ा) से आए संत रामलाल गढ़वाल को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जो सत्संग सुनकर गुरु के बताए मार्ग पर चलकर पापकर्मों से मुक्ति पाकर ईश्वर के निकट पहुंच सकता है।
कार्यक्रम के दौरान सांपला से आए नन्हे गायक भावेश व मीनाक्षी वर्मा ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिस पर श्रोतागण भावविभोर होकर झूम उठे।
इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने समाज की एकता पर बल देते हुए रेगर समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की और समाज के प्रति हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र कुमार रेगर ने कहा कि शिक्षा ही समाज की उन्नति की कुंजी है, शिक्षित समाज ही सामाजिक व राजनीतिक रूप से सशक्त बनता है।
कार्यक्रम में रेगर महासभा अजमेर जिला अध्यक्ष गुदड़मल जगरवाल, भीलवाड़ा सांसद प्रत्याशी मोतीलाल सिंघानिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया, समाजसेवी सुमित वैष्णव सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों का सत्संग समिति द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
सत्संग में संत फूलचंद बच्छैतिया (देवली), संत रामबाबू (मालपुरा), भंवरलाल मंडोलिया (किशनगढ़), संत भादूराम मांडोलाव, संत सूरजमल सुकंरिया (हुरड़ा) सहित अनेक संत-महात्माओं ने गुरु, ईश्वर एवं भक्ति महिमा पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
अंत में ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर पुजारी दुर्गालाल नोगिया व सभापति संत रामलाल गढ़वाल ने आरती प्रस्तुत कर प्रसाद वितरण किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES